लाडली बहना योजना का प्रारंभ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 17 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू किया गया था जो राज्य में अब तक की सबसे बड़ी योजना की लिस्ट में शामिल है।
इस योजना के तहत समाज में रहने वाली महिलाओं को आत्म सम्मान दिलाने के लिए वित्तीय राशि के साथ लाडली बहना आवास योजना को भी चलाया जा रहा है । इस योजना के माध्यम से 130000 की राशि महिलाओं को पक्के मकान बनाने के लिए स्वीकृत की गई है।
इस योजना इस मध्य प्रदेश की महिलाओं को लाभार्थी करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा निरंतर कार्य प्रक्रिया में लगी हुई है।अगर आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ते हैं तो आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी पता चल जाएगी।
Ladli Behna Awas Yojana 2024
इस आवास योजना को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार का ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है कि इस योजना से कोई भी बहन वंचित न रहे इस योजना का लाभ सभी मध्य प्रदेश की महिलाओं को प्राप्त हो सके ।
लाडली बहना आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश में रहने वाली ऐसी निम्न परिवार की महिलाएं जिनके जीवन यापन करने में बहुत ज्यादा कठिनाई हो रही है या कच्चे मकानों में निवास करना पड़ रहा है उन सभी के लिए बिल्कुल भी निशुल्क 2 कमरों वाला मकान दिया जाना तय किया गया है।
अब महिलाएं अपना जीवन और अपने बच्चों का जीवन सुधारने के लिए मकान की समस्या का समाधान होने के बाद अपने बच्चों के भविष्य के लिए अच्छे से प्रयास कर सकती हैं एवं अपनी निवासीय सुविधा में भी विकास कर सकती है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का उद्देश्य
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य है जिन महिलाओं के पास खुद के पक्के मकान नहीं है उनको पक्के मकान का अधिकार दिलाना है।
- महिलाओं का आत्म सम्मान और विश्वास वापस लाना तथा उनकी निवासीय स्थिति में सुधार लाना।
- मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कच्चे घर के स्थान पर पक्के घर में रहने का अधिकार प्राप्त होगा जिससे महिलाओं के उसके परिवार के सभी सदस्य लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
- गरीब परिवारों की आर्थिकता में सुधार लाना तथा उन्हें बेहतर जीवन देने का प्रयास करना।
- महिलाओं के प्रति सहायता कदम बढ़ाकर उनके लिए आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करना।
लाड़ली बहना आवास योजना की जानकारी
इसके लिए सरकार द्वारा समग्र पोर्टल का संचालन किया जा रहा है जो मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए बहुत ही उपयोगी है इसके तहत प्रत्येक परिवार को एक आईडी प्रदान की गई है जिससे प्रत्येक परिवार की जानकारी सरकार के पास आसानी से प्राप्त हो जाती है।
जो परिवार समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड है उनको सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकता है। इस पोर्टल की सहायता से महिलाएं आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन तो कर ही सकती है साथ में योजना की पूरी डिटेल घर बैठे प्राप्त कर सकती है।
लाड़ली बहना आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- लाडली बहना का आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- मध्य प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र
- निजी बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
लाड़ली बहना आवास योजना के लिए पात्रता
- ऐसी लाडली बहना जिनको अभी तक किसी भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला है वह इसके लिए पात्र हैं।
- ऐसी महिलाएं जो सर्वेक्षण के अनुसार अगर कच्चे मकान और निवास करते पाई जाती है तो ही राज्य सरकार से लाभार्थी हो पाएंगी।
- जो महिलाएं निरंतर एक वर्ष से योजना की वित्तीय राशि प्राप्त कर रही है उनके लिए मकान दिए जाएंगे।
- आवास योजना का लाभ बेनिफिशियरी लिस्ट में जारी करवाई गई महिलाओं के लिए सुनिश्चित किया जाएगा।
लाड़ली बहना आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन के लिए योजना की वेबसाइट खोलें।
- यहां पर आईडी से लॉगिन करते हुए होम पेज पर जाएं।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से वेरीफाई होना होगा।
- अब आवास योजना वाले विकल्प पर क्लिक करते हुए फॉर्म को भरें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए सबमिट कर दें।
- आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- इसके अलावा महिलाए अपना आवेदन अपनी ग्राम पंचायत में भी जमा कर सकती है।