राशन कार्ड की सुविधाओं के आकर्षण के चलते हर वर्ष लाखों व्यक्ति राशन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तथा अपनी योग्यताओं तथा सभी प्रकार की पात्रताओं के आधार पर अपना राशन कार्ड बनवाते है।
सरकारी सुविधाओं के लिए राशन कार्ड बनवाना बहुत ही आसान है जिसकी कार्य प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पूरी करवाई जा रही है। इस वर्ष राशन कार्ड बनवाने के इच्छुक लोगों के लिए हम इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी से परिचय करवाने वाले हैं।
Ration Card Apply
लोगों के लिए पूर्ण पात्रता तथा आवश्यकता अनुसार राशन कार्ड मिल सके इसी के लिए सरकार ने राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया को लागू किया है। जिन लोगों के आवेदन राशन कार्ड योजना में स्वीकृत किए जाते हैं उनके लिए लगभग 1 महीने में राशन कार्ड मिल जाता है।
राशन कार्ड योजना में देश में निवास कर रहे हैं सभी व्यक्तियों के लिए उनकी श्रेणी के अनुसार अलग-अलग यानी 3 प्रकार के राशन कार्ड की व्यवस्था भी की है यही नहीं जो व्यक्ति जिस भी स्थिति में जीवन यापन कर रहा है वह अपनी इस स्थिति के हिसाब से राशनकार्ड बनवा सके एवं उसी के हिसाब से लाभ प्राप्त कर सके।
राशन कार्ड योजना के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की नागरिकता भारतीय हो।
- उसकी आर्थिक स्थिति निम्न वर्ग की ही होनी चाहिए।
- परिवार का कोई सदस्य सरकारी पदस्थ ना हो।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से हो।
- राशन कार्ड महिलाओं पुरुष दोनों के नाम पर बन सकता है।
राशन कार्ड योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- मुखिया का पहचान पत्र
- परिवार समग्र आईडी
- बैंक का खाता
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
राशन कार्ड योजना के लाभ
- अगर राशन कार्ड बन जाता है तो ऐसे व्यक्तियों के लिए उनके परिवार की सदस्यों की संख्या के आधार पर मासिक खाद्यान्न दिया जाता है।
- मासिक खाद्यान्न के रूप में गेहूं, चावल, शक्कर, तेल इत्यादि कई प्रकार की चीजे नाम मात्र के शुल्क पर दी जाती है।
- राशन कार्ड होने पर चिकित्सा सुविधा में भी अन्य व्यक्तियों की तुलना में भारी छूट मिलती है।
- राशन कार्ड के जरिए कई प्रकार की सरकारी योजना को भी जोड़ा गया है ताकि ऐसे व्यक्तियों के लिए अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो।
- राशन कार्ड धारक व्यक्ति देश में आम नागरिक के रूप में पहचाने जाते हैं जिन्हें लगभग हर क्षेत्र में ही भागीदारी लेने पर महत्वता दी जाती है।
राशन कार्ड योजना की जानकारी
जो व्यक्ति ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने जा रहे हैं उनके लिए पहले अपने राज्य की राशन कार्ड की आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता निकाल लेना चाहिए अगर वहां की ऑनलाइन साइट एक्टिव है तो वह आसानी से अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन स्वीकृत होने के बाद खाद्यान्न विभाग के द्वारा राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
बताते चलें कि राशन कार्ड की आवेदको की बेनिफिशियरी लिस्ट तैयार करवाई जाती है ताकि व्यक्तियों के लिए अपने लाभ की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त हो जाए। आवेदन करने वाले व्यक्तियों के लिए इन बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक करना होगा।
राशन कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार सबसे पहले तो ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन देखे।
- इस पर क्लिक करें तथा डायरेक्ट फॉर्म तक पहुंच जाए।
- फॉर्म के पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा एवं उसका प्रिंट निकालना होगा।
- आवेदक तथा परिवार से संबंधित पूरी डिटेल भरे।
- अब अनिवार्य किए गए सभी दस्तावेज फॉर्म में जोड़ें।
- लिफाफे में सुरक्षित करें और अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जमा कर दें।
- वहां के कर्मचारियों के द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा।
- सत्यापन हो जाने के बाद अगर जानकारी सही होती है तो आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल होगा।